भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी एक बार फिर आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर आ गई है। गोस्वामी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचो में 8 विकेट चटकाए। जिसकी बदौलत वह आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर आ गई है। वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीती है।
इंग्लैंड की टीम से नटाली स्काइवर ने 10 पायदानो की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवी रैंकिंग हासिल की है। तीन वनडे मैचो की सीरीज में उन्होने 130 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें पाचंवा स्थान मिला है।
आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 3 मैचो की वनडे सीरीज मे न्यूजीलैंड के ऊपर 3-0 से क्लीन स्वीप किया है जिससे वह विश्वकप 2021 के लिए सीधे क्वालीफाई करने के बेहद करीब है। आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष पर बरकरार है। आईसीसी महिला चैंपियनशिप अंक तालिका की बात करे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम 12 मैचो में 22 अंक है, उनके बाद भारत दूसरे स्थान पर है और उनके नाम 15 मैचो में 16 अंक है।
और महिला गेंदबाजो की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया से जैस-जोनॉसेन ने दो पायदानो की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया है और इंग्लैंड की सॉफी इक्लेस्टोन ने चार पायदान की छलांग लगाकर 20वां स्थान हासिल किया है।
भारत से 2-1 से सीरीज हारने से पहले इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के ऊपर 3-0 से सीरीज जीती है। श्रीलंका की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है उन्होने पिछले 12 मैचो में 1 में जीत हासिल की है।