Tue. Nov 5th, 2024
    गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना

    डेयरी प्रोडक्टस कंपनी अमूल आखिरकार ट्विटर के जरिए रेलवे से बिजनेस डील करने में सफल हो गई। इस बिजनेस डील के फाइनल होते ही अमूल की पहली मिल्क ट्रेन को गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। अमूल कंपनी ने ट्विटर के जरिए इस बिजनेस डील की स्वीकृति के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है।

    अपने ​ट्विटर हैंडल से अमूल ने पोस्ट किया है कि 170 लाख टन अमूल बटर से भरे रेफ्रिजरेटर वैन सहित मिल्क ट्रेन को गुजरात से दिल्ली रवाना करने की त्वरित कार्रवाई हेतु रेल मंत्री पीयूष गोयल को हार्दिक धन्यवाद।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी पिछले महीने ही डेयरी कंपनी अमूल ने रेल मंत्रालय से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए पूछा था कि अमूल कंपनी पूरे भारत में बटर की सप्लाई रेफ्रिजरेटेड पार्सल वैन के जरिए करना चाहती है, इस मामले में अपनी सलाह दें।

    रेलवे की ओर से अमूल को दिए गए जवाब पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल रेलवे मंत्रालय ने लिखा कि ‘भारतीय रेलवे ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ अमूल को हर भारतीय तक पहुंचाने में अटर्ली बटर्ली आनंदित होगा।’ आपको बता दें कि ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ अमूल कंपनी की टैग लाइन है और अमूल कंपनी अटर्ली-बटर्ली शब्द का इस्तेमाल अपने कंपनी के बटर के लिए करती है।