जल्द ही ब्लू लाइन मेट्रो से लोग एनएच-24 जा सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक ब्लू लाइन के नोएडा सिटी सेंटर से बढ़ाकर नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी तक बढ़ाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे चालू भी कर दिया जाएगा।
04 मार्च को कमिश्नर फॉर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरसी) इसके मुआयने के लिए जाएंगे, यदि सब सही रहा तो जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि,”ब्लू लाइन का विस्तार होने से नोएडा निवासियों की मुश्किलें थोड़ी कम हो जाएंगी। उनकी यात्रा आसान हो जाएगी।”
डीएमआरसी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर ने कहा कि,”तीनों फेज-3 सेक्टर लगभग तैयार हैं, आखिरी सेक्शन नोएडा 32 से लेकर 62 सेक्टर तक का काम भी पूरा हो चुका है। जैसे ही इसे सुरक्षा-जांच विभाग को लोगों की ओर से सहमति मिल जाएगी, इनपर संचालन शुरु कर दिया जाएगा।”
ज्ञात हो कि 6.6 कि.मी. के इस एलिवेटेड लाइन में 6 मेट्रो स्टेशन हैं। विभाग का अनुमान है कि इस रुट में प्रतिदिन 80 हजार यात्रियों के यात्रा करने की उम्मीद है। इस सेक्शन का अंतिम स्टेशन नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी होगा जो कि नोएडा और गाजियाबाद का बार्डर है। जब यह पूरा सेक्शन शुरु हो जाएगा तब द्वारका सेक्टर-21 से लेकर नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी तक की दूरी दिल्ली मेट्रो रेल की सबसे लंबे दूरी हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक इस सेक्शन में बढ़ाए गए छ: स्टेशन ज्यादा रिहायशी इलाकों को देखते हुए बनाए गए हैं। नोएडा सेक्टर 34,52,22 के हॉउसिंग सोसाइटी में रहने वाले लोगों को इससे सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। वे आसानी से अपनी करीबी मेट्रो स्टेशन से ट्रेन लेकर एनसीआर से आ सकेंगे। वहीं हाल ही में दिल्ली मेट्रो की एकवॉ लाइन भी शुरु की जा चुकी है।