भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचो की सीरीज का पहला मैच 2 मार्च शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्लैन मैक्सवेल जो भारत से टी-20 सीरीज छीनने में सफल रहे थे, वह इस समय एक शानदार फार्म में चल रहे है। तो ऐसे में वह अपने बल्लेबाजी का नमूना वनडे सीरीज में भी दोहरा सकते है। आईये एक नजर डालते उन पांच बल्लेबाजो में जो वनडे सीरीज में भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते है।
विषय-सूचि
ग्लैन मैक्सवेल- शानदार फार्म
प्रशंसको के बीच मैक्सी नाम से मशहूर मैक्सवेल इस समय शानदार फार्म में नजर आ रहे है। उन्होने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया है। दो टी-20 मैचो में उन्होने 56 और 113 रन की नाबाद पारी खेली खेलते हुए अपनी टीम को दोनो मैच में जीत हासिल करवाई है। उनकी इस घातक बल्लेबाजी के बाद उन्हें वनडे सीरीज में नंबर पांच पर मैदान पर उतारने के बारे में भी बात चल रही है। अगर वह वनडे सीरीज में ज्यादा ओवर पिच पर टिकते है तो भारत के गेंदबाजो के लिए उनको गेंदबाजी करने में मुश्किल खड़ी हो सकती है।
शॉन मार्श: 9 मैचो में लगा चुके है 4 शतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम से इस वक्त जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहा है तो उस बल्लेबाज का नाम शॉन मार्श है। मार्श ने अब तक अपने एकदिवसीय करियर में 63 मैच खेले है, जिसमें उन्होने 7 शतक लगाए है, जिसमें से 4 शतक उनकी पिछली 9 पारियो में सामने आए है। जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर था तब भी शॉन मार्श ने उस दौरान 131 रन की शानदार पारी खेली थी। और अब वह भारत की घेरलू परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे। इसलिए उन्हे रोकना भारतीय गेंदबाजो के लिए रोकना बहुत जरूरी होगा।
आरोन फिंच: विस्फोटक बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और उनकी टीम के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच को उनकी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन वह पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नही चल रहे है, जो की ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। वह अपनी पिछली 19 पारियो में एक अर्धशतक तक नही लगा पाए है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी की उनका यह खराब प्रदर्शन पूरी वनडे सीरीज जारी रहे।
एंड्र्यू टाई: भारतीय पिचो में आईपीएल के दौरान शानदार गेंदबाजी करते आए है
इंजरी से जुझ रहे केन रिचर्डसन की जगह वनडे टीम में आए एंड्र्यू टाई को भारतीय पिचो में गेंदबाजी करने का एक अच्छा अनुभव है। क्योंकि वह इससे पहले कई आईपीएल सीजन खेलते आए है, जहां उन्होने बेहतरीन गेंदबाजी की है। और वह ज्यादतर भारतीय बल्लेबाजो की खामिया जानते है, जो उनके लिए फायदा की बात होगी। वह अपनी ओवर के बीच में 6 की 6 गेंद अलग फेकना का मादा रखते है। ऐसे में आगामी वनडे सीरीज में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे गेंदबाज साबित हो सकते है।
मार्कस स्टोइनिस: बेहतरीन ऑलराउंडर
मार्कस स्टोइनिस जो की हाल में खत्म हुई भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में कुछ खास नही कर पाए। वह वनडे सीरीज में रंग में दिख सकते है और गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो में ही अपना सितारा चमका सकते है। स्टोइनिस की इस बार बिग बैश में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है, जहां उन्होने मेलबर्न स्टार्स की टीम से खेलते हुए बहुत रन बनाए थे। और भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते है।