Fri. Dec 27th, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक अधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि, यूपी सरकार की ओर से बडगाम प्लेन क्रैश में मरे जवानों के परिवार को 25 लाख का मुआवजा राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा।

    एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश होने का कारण भारतीय वायुसेना के दीपक पांडे, पंकज सिंह और विशाल कुमार पांडे की मौत हो गई थी। साथ ही यह भी ऐलान किया कि शहीदों के नाम से उनके गांवों में सड़क भी बनवाई जाएगी।

    ज्ञात हो कि बुधवार को एमआई-17 भारतीय विमान बडगाम में क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें दो पायलट सहित चार अन्य लोगों व एक स्थानीय व्यक्ति की जान चली गई थी। सूत्रों के मुताबिक विमान क्रैश एक गारेंड कालान के पास एक खुले मैदान में सुबह 10:05 मिनट पर हुआ।

    पुलिस ने घटना स्थल से सातों शव बरामद कर लिए थे। स्थानीय व्यक्ति की पहचान किफायत हुसैन गनाई के रुप में हुई है। ज्ञात हो कि बीते 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद भी योगी सरकार ने राज्य के शहीद जवानों के 25 लाख रुपये की मदद देने की बात कही थी।

    सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला था कि वित्तीय मदद के अलावे सरकार ने शहीद जवान के परिवार में से एक व्यक्ति को नौकरी देने की भी घोषणा की थी। यह तक की शहीद जवानों की अंतिम यात्रा को लेकर राज्य सरकार बड़ा आयोजन किया था। जिसमें राज्य के मंत्री, पुलिस एसएसपी समेत डीएसपी व अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए थे।

    योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों के प्रति अपनी पूरी संवेदना तथा हर संभव मदद की बात कही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *