तेलांगना कांग्रेस ईकाई के अनुसार पार्टी हैदराबाद लोकसभा सीट से मोहम्मद अजहरुद्दीन को खड़ा करना चाह रही है। टीपीसीसी ने कहा कि अगर सबकुछ सही रहा तो उनकी ओर से उम्मीदवार पूर्व क्रिकेट कप्तान ही होंगे। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार तेलांगना की सभी 17 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है।
56 साल के क्रिकेट से राजनीति में आए अजहरुद्दीन को 7 दिसंबर 2018 को हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। गौरतलब है कि कांग्रेस के टिकट पर साल 2009 में अजहरुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चुनाव लड़ा था और सांसद बने थे। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में वो राजस्थान के टोंक माधोपुर सीट से चुनाव हार गए थे।
पहले आई जानकारी के मुताबिक अजहरुद्दीन सिकंदराबाद से चुनाव लड़ना चाहते थे। वर्तमान में सिंकदाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बंडारू दत्तात्रेय हैं जो केद्र में मंत्री भी हैं। हालांकि अजहरुद्दीन की ओर से अबतक कोई बयान नहीं आया है। ज्ञात हो कि हैदराबाद एआईएमआईएम का गढ़ है और पिछले तीन बार से ओवैसी यहां से सांसद बनते आए हैं।
तेलांगना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि वे आगामी चुनाव के लिए औवेसी को अपना समर्थन देंगे औऱ अन्य 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। साल 2014 में टीआरएस ने 11 सीटें अपने नाम की थी। वहीं कांग्रेस को 02 और भाजपा, एआईएमआईएम, टीडीपी व वाईएसआरसीपी को एक-एक सीटें आई थी।