Sun. Nov 24th, 2024
    बंगाल सीएम ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत

    गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार से हवाई हमले के सबूत मांगे हैं। उन्होंने कहा कि, यदि वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठनों पर बमबारी की और उन्हें ध्वस्त किया है तो सरकार उसका जानकारी सार्वजनिक करें। साथ ही यह भी कहा कि राजनीतिक पार्टियों को लेकर दो देशों में युद्ध के हालात नहीं बनने चाहिए।

    ममता बनर्जी ने बंगाल में रिपोर्टरों को कहा कि, “आमरा जानते चाई जे सर्जिकल स्ट्राइके कोतो जोन आतंकवादी मारा गेछे। आसल घोटोना टा कि…आमरा देश के भालोबासी किंतु जवान लोगोर रक्त दिए आमरा राजनीति आमरा भालोबासी ना (हम जानना चाहते हैं कि इस हवाई सर्जिकल स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए हैं। वास्तविक घटना क्या है…हम देश से प्यार करते हैं लेकिन हम जवानों का खून बहाकर राजनीति करना हम पसंद नहीं करते हैं)”

    उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने बीते पांच सालों में आतंक को रोकने के लिए पठानकोट व ऊरी स्ट्राइक के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। ममता ने यह भी कहा कि, सरकार को खुफिया विभाग ने पहले ही पुलवामा हमले को लेकर सचेत किया था बावजूद इसके सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और हमारे जवानों को मरने के लिए छोड़ दिया।

    मुख्यमंत्री की ओर से आए इस सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिंहा ने उनकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि,”हवाई स्ट्राइक का सबूत मांगकर बनर्जी अपने पद की गरिमा खो रही हैं। यह कहकर वे सीधे तौर पर पाक में पल रहे आतंकवादियों को प्रोत्साहित कर रही हैं और अपने देश के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं जो कि एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *