भारत की ओर से की गई हवाई जवाबी कार्रवाई के पक्ष में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपना बयान दिया है। उन्होंने भारतीय वायुसेना की तारीफ की और साथ में यह भी कहा कि पीएम मोदी के विरोधियों को भी अब यह बात मान लेनी चाहिए कि ‘चौकीदार शेर है’।
केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिस में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि,”जिन-जिन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी (चौकीदार) की काबिलियत पर सवाल उठाए थे, वायुसेना की इस सर्जिकल स्ट्राइक से उन्हें जवाब मिल गया होगा।”
हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में बार-बार ‘चौकीदार चोर है’ की बात कही है।
‘चौकीदार’ शब्द सबसे पहले प्रधानमंत्री ने खुद 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि, चौकीदार बैठा है, भ्रष्टाचार नहीं होने देगा। जनता को अब सरकारी कामों के लिए अब पैसे नहीं खिलाने पड़ेंगे।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने यह भी कहा कि, पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद पूरा विपक्ष उनसे पूछ रहा था कि कहां गया उनका 56 इंच का सीन। हवाई स्ट्राइक करके उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया है। 15 दिनों के भीतर ही उन्होंने 300 आतंकियों को मार गिराया।
उन्होंने यह भी कहा कि, पुलवामा के बाद पीएम लगातार कहते आए थे कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे और वही हुआ।