Tue. Dec 24th, 2024
    तेजस ट्रैन

    बजट 2016-17 में घोषित सबसे चर्चित ट्रैन तेजस को रेलवे बोर्ड ने ही ना कह दिया है। जी हां आरटीआई को दिए अपने एक जवाब में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि फ़िलहाल तेजस ट्रैन चलाने की ना कोई प्रस्ताव है और ना ही कोई तैयारी है। गौरतलब है कि इस ट्रैन को चलाने की घोषणा खुद पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु कर चुके है।

    सूरत से मुंबई के बीच चलने वाली इस ट्रैन का टाइम टेबल भी तैयार कर लिया गया था। पश्चिम रेल के अधिकारियों ने इसके परिचालन को लेकर ट्रैक मेंटेनेंस भी कर लिया था। बाद में 9 मई को पश्चिम रेल ने दादर से सूरत के बीच इस ट्रैन का बदलाव करके इसका गंतव्य सूरत के बजाय अहमदाबाद कर दिया था। लकिन अब रेलवे बोर्ड ने कहा है कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच तेजस ट्रेन चलाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

    सुरेश प्रभु के ऐलान के बाद से ही इस ट्रैन को जमीनी हकीकत पर लाने की सारी तैयारी जोर शोर से शुरू हो गयी थी। जून में रेलवे बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन एके मित्तल ने तो यहां तक कह दिया था कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच तेजस ट्रेन सितंबर तक शुरू कर दी जाएगी। बता दे कि पश्चिम रेल ने तेजस के परिचालन के लिए पहले से ही शेड्यूलिंग कर दी थी, इसके अलावा रूट फिजिबिलिटी की स्टडी भी पूरी की जा चुकी थी।

    इस तरह आया तेजस का मामला सामने:

    रेलवे सिटिजन डेवलपमेंट फोरम ने आरटीआई में अहमदाबाद-मुंबई तेजस ट्रेन के संदर्भ में जवाब मांगा था। इस आरटीआई का जवाब रेलवे बोर्ड ने 1 नवंबर 2017 को जवाब दिया जिसमे बोर्ड ने बताया कि रेल बजट 2016-17 में तेजस ट्रेनों की घोषणा हुई तो थी लेकिन उसमे अहमदाबाद या सूरत से मुंबई के लिए तेजस ट्रेन चलाने का जिक्र नहीं था। इसलिए अभी तेजस ट्रैन नहीं चलाया जा सकता।

    बोर्ड ने अपने जवाब में यह भी कहा कि तेजस ट्रेन चलाने का जब कोई प्रस्ताव नहीं है तथा ना ही कोई तैयारी है तो ऐसे में ट्रैन किस तरह चलायी जा सकती है