ए.आर. रहमान. का कॉन्सर्ट हो, और पब्लिक उठके चली जाये, ये कभी आप सपने में भी नहीं सोच सकते। पर, ऐसा ही कुछ देखने को मिला, लंदन के वेंबली एरिना में ए.आर.रेहमान के कॉन्सर्ट में।
हुआ यूँ , ए.आर.रहमान ने जब लंदन के वेंबली एरिना में जब तमिल गाने शुरू कर दिए तो उनके फंस नाराज़ हो कर चल गए। रहमान ने वहाँ लगभग 28 गाने गाये, जिसमें 16 हिंदी गाने थे और 12 तमिल गीत। इसी बात पर, रहमान के फंस ने ट्वीट करके आक्रोश भी जताया। फिर, क्या था रहमान के तमिल फंस भी उनके सपोर्ट में आगे आये और रहमान के फंस दो हिस्से में बँट गए। इस पर रहमान ने हालाकी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
रहमान के दुनियाभर से फंस इस कॉन्सर्ट में शरीक हुए थे। रहमान ने ठीक 7 साल बाद लंदन के वेंबली एरिना में लाइव परफॉर्म किया था। मौका भी कुछ खास था, रहमान की डेब्यू फिल्म ‘रोज़ा’ के 25 साल जो पुरे हुए थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। अन्य मशहूर गायक जैसे बेनी दयाल, जावेद अली, नीति मोहन, हरिचरण, जोनिता गांधी, रंजीत बरोट भी इसमें शरीक होने वाले थे।
रहमान भी इसमें कुछ गलत नहीं थे, जब विभिन प्रांतों से उनको सुनने लोग आएंगे, वो केवल एक प्रान्त के लोगों को कैसे लुभा सकते हैं, वो केवल हिंदी गीत ही कैसे गा सकते थे? विदेश में भी रहमान ने अपनी मातृभाषा, तमिल को नहीं छोड़ा और यह काफी सराहनीये है, न की कोई निंदा का विषय है। जो कहते है वो रहमान के फंस है, उनको रहमान का चाहे हिंदी गीत या तमिल, सुनने में कोई ऐतराज़ नहीं होना चाहिए।