इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन टी-20 मैचो की सीरीज से आराम दिया गया है। और वह आगे 2019 आईपीएल में भी खेलते नजर आएंगे।
मोईन अली के साथ बेन स्टोक्स और जॉस बटलर भी वेस्टइंडीजे के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नही होंगे।
क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है कि सैम कुर्रन को इंग्लैंड की टीम में टी-20 सीरीज के लिए शामिल किय गया है।
इस शीतकालीन, मोइन ने अपनी भारत श्रृंखला के दौरान टीम में वापसी करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया था।
मोईन अली को आईपीएल में बैंगलोर की फ्रेंचाईजी ने 12वें संस्करण के लिए सुरक्षित किया है। वही स्टोकस और बटलर राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाईजी द्वारा सुरक्षित किये गए है। विश्व में सबसे महंगी टी-20 लीग की शुरूआत 23 मार्च से होगी। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होगी।
बीसीसीआई ने 12वें संस्करण के लिए केवल अभी तक 2 हफ्ते का ही शेड्यूल जारी किया है। जिसमें सभी टीम अपने पहले सेगमेंट में चार-चार मैच खेलेगी। जबकि दिल्ली की टीम केवल पांच मैच खेलेगी। जिसमें से सभी टीम 2 मैच अपने घरेलू मैदान में खेलेगी तो वही 2 मैच घर से दूर खेलेगी।
आईपीएल के खत्म होने के जल्द बाद ही विश्वकप के मैच शुरु हो जाएंगे ऐसे में कुछ पोपुलर विदेश खिलाड़ी इस संस्करण में खेलते नजर आएंगे। और जो खिलाड़ी इस सत्र में शामिल होंगे वह विश्व कप की तैयारी के लिए जल्द ही अपनी राष्ट्र टीम से जुड़ जाएंगे। जिससे इस बार आईपीएल के प्लेऑफ मैच में बड़े खिलाड़ियो का खेल देखने को नही मिलेगा।