पुलवामा हमले के विरोध में भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर चारों ओर वायुसेना की तारीफ हो रही है। इसपर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने “पाकिस्तान के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाबत भारतीय वायुसेना की सराहना की है।” मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”आईएएफ का मतलब भारत के अद्भुत लड़ाके (इंडियाज अमेजिंग फाइटर्स) भी हैं। जय हिन्द।”
सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना के इस बड़े ऑपरेशन में 19 मिनट का समय लगा। भारतीय वायुसेना ने सोमवार की देर रात करीब 3.30 मिनट बजे 12 मिराज फाइटर जेट के साथ हमला किया और तीन आतंकी कैंपों को निशाना बनाया। भारतीय वायुसेना ने बालाकोट, चकोट और मुजफ्फराबाद मिलाकर कुल तीन हमले किए। बताया यह भी जा रहा है कि जैश, लश्कर और हिज्बुल के आतंकी कैंप भी इसमें शामिल थे, जिसे भारतीय वायुसेना ने नस्तोनाबूद कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि इस हमले में कम से कम 200 से 300 आतंकियों को ढ़ेर किया गया है।
बाद में भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने इस मीडिया में इस खबर की पुष्टि की थी।