पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में होने वाले मैच को लेकर बहिष्कार की मांगे तेज हो गई है। आगामी विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना चाहिए की नही इस पर अबतक कई प्रतिक्रियाएं सामने आयी है। इस मामले में भारत को दो पूर्व खिलाड़ियो ने अपनी राय रखी थी। सचिन ने इस मामले में पहले अपनी राय रखी थी जिसको लेकर सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया की थी और कहा था अगर उन्हें विश्वकप में दो अंक चाहिए तो मुझे विश्वकप चाहिए।
गांगुली ने अब इस बयान की सफाई में ट्विट करते हुए कहा, ” मीडिया में बहुत से लोग सचिन के खिलाफ मेरा बयान देने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मैंने कहा था मुझे सिर्फ विश्व कप चाहिए और मेरी प्रतिक्रिया को उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है, और न ही उनके खिलाफ मेरा बयान है… वह पिछले 25 सालों से मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है।”
Never felt the need for you to justify. Strongly believe that all of us want what’s best for our nation. https://t.co/zUZYBVlCdh
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 24, 2019
सौरव के इस ट्विट पर सचिन ने ट्विट करते हुए कहा, ” कभी भी आपको सही ठहराने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई। दृढ़ता से विश्वास करते हैं कि हम सभी चाहते हैं कि हमारे देश के लिए सबसे अच्छा क्या है।”
सचिन ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लेकर कहा था, ” भारत हमेशा से पाकिस्तान को विश्व कप में हराते आया है। यहां अब एक बार फिर उनको मात देने का अच्छा मौका है। मैं नही चाहता की हमे ग्रुप स्टेज में उनको 2 अकं देने चाहिए यह मुझे अच्छा नही लगेगा।”
इस पर गांगुली ने कहा था, ” अगर वह दो अंक की मांग कर रहे है तो मैं विश्व चाहता हूं।”
भारत पाकिस्तान मैच को लेकर अभी तक कई प्रतिक्रिया सामने आ गई है लेकिन अब तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस पर अपना फैसला नही सुनाया है और उनका कहना है कि हम सरकार के साथ बातचीत करके इस पर फैसला लेना चाहेंगे।