Fri. Nov 22nd, 2024
    कोहली, बुमराह

    आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए अब केवल एक महीन से कम का समय बचा हुआ है और टी 20 क्रिकेट के एक और ब्लॉकबस्टर सत्र के लिए सभी टीमें तैयार हैं। अंतरराष्ट्रीय टीम के साथी विपक्षी बन जाएंगे क्योंकि वे अपने-अपने फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलने में लग जाएंगे।

    आईपीएल के एक नवीनतम प्रोमो में, मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को टूर्नामेंट से पहले एक दोस्ताना चेतावनी भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    बुमराह- जो इस समय एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व के नंबर एक गेंदबाज है- उन्होने प्रोमो में कहा वह विश्व के नंबर-एक गेंदबाज तब तक नही होंगे जब वह विश्व के नंबर एक बल्लेबाज का विकेट नही ले लेते। बुमराह इस वीडियो में कोहली को चीकू भहैया कहकर पुकार रहे है जो भारतीय कप्तान का घर का नाम है।

    बुमराह को आधिकारिक ब्रॉडकास्टर के प्रोमो में कहते सुना गया, ” वर्ल्ड का बेस्ट गेंदबाज? नही यार। अभी तो विश्व के बेस्ट बल्लेबाज के डंडे उड़ाने बाकि है? अभी नही।”

    “आ रहा हूं चीकू भहैया, इस बार आप मेरी टीम में भी नही रहेंगे।”

    इससे पहले, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की थी की आईपीएल के मैचो के शेड्यूल को टुकड़ो में रिलीज किया जाएगा। अभी केवल बीसीसीआई ने आईपीएल के दो हफ्तो के शेड्यूल को जारी किया है।ट

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अबतक केवल मैचो के लिए शेड्यूल जारी किया है (23 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक), जिसमें 8 स्थानो में दो-दो मैच करवाए जाएंगे जबकि पहले सेगमेंट में राजधानी में तीन मैच खेले जाएंगे।

    पहले सेगमेंट में सभी टीम 4-4 मैच खेलेगी जबकि दिल्ली और आरसीबी की टीम 5-5 मैच खेलेगी। हर टीम दो मैच घर में खेलेगी तो दो मैच अपने घर से बाहर जाकर खेलेगी जबकि दिल्ली की टीम घर में तीन और आरसीबी की टीम घर से बाहर तीन मैच खेलेगी।

    आईपीएल का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रायल बैंगलोर चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *