प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने बेंगलुरु के एयर शो ‘एयरो इंडिया 2019 में एचएएल के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस’ में उड़ान भरी।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सिंधु शनिवार को शो में महिलाओं को लेकर किए जाने वाले कार्यक्रम में ‘तेजस’ विमान में सह-पायलट के रुप में दिखी।
‘तेजस’ के भारत की कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बनाया है। यह सिंगल इंजन के साथ मल्टीरोल व हल्का लड़ाकू विमान है।
इस वायुविमान ने बुधवार को सैन्य परिचालन नियामक सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन (सेमिलैक) से भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के संचालन बेड़े में एक हथियारबंद लड़ाकू जेट के रूप में अंतिम परिचालन मंजूरी (एफओसी) प्राप्त की है।
देश में निर्मित इस विमान को पहली बार गुरुवार को भारतीय सेना के चीफ जनरल विपिन रावत ने उड़ाया था।
शनिवार को महिला-दिवस के रुप में ऐरो-इंडिया में कार्यक्रम आयोजित हैं। जहां विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की हुई महिलाएं शामिल होंगी। उनकी उपलब्धि को हवा में उड़ा कर दिखाया जाएगा।
तीन आईएएफ महिला लड़ाकू पायलटों के बीएई सिस्टम्स पीएलसी के हॉक-आई एडवांस्ड जेट ट्रेनर और रूसी निर्मित मिग -21 के उन्नत संस्करण में उड़ान भरने की भी उम्मीद है।
इसके अलावा इस अवसर पर महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही ‘वुमेन इन एविएशन’ पर एक पुस्तक और फिल्म का विमोचन भी होगा।