आयकर विभाग ने मंगलवार को लालू प्रसाद के घर के लोगों की बहुत सी प्रॉपर्टीज और जमीन जब्त कर ली है जिसकी कीमत 175 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। आयकर विभाग ने लालू की बेटी मिशा, मीसा के पति शैलेष कुमार, बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी, पत्नी राबड़ी देवी, बेटियों चंदा और रागिनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जब्त की गयी प्रॉपर्टी में दिल्ली का एक फॉर्म हाउस और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का बंगला भी शामिल है। घटना के बाद लालू के बेटे तेजस्वी ने सफाई दी की “राजनीतिक बदले के आधार पर ये गलत बातें चलाई जा रही हैं। हमने कुछ भी नहीं छिपाया है। हमें बुलाया जाएगा तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।”
इसके अलावा लालू की बेटी मीसा पर एक हजार करोड़ रुपए की कथित बेनामी प्रॉपर्टी रखने का भी आरोप है। इसके अलावा उनपर टैक्स चोरी, जमीन चोरी अदि के मुक़दमे भी चल रहे हैं। आयकर विभाग ने 22 मई को मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। उनसे हुई पूछताछ के बाद मीसा, शैलेष और तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
घटना के तुरंत बाद जब लालू को इसका पता चल तो उन्होंने कहा की “बीजेपी में हिम्मत नहीं है कि लालू की आवाज को दबा सके…लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे…मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं।”