Fri. Sep 20th, 2024
    श्रीलंकाई टीम

    जब भी हम भारत और श्रीलंका के क्रिकेट मैच की बात करते है तो सबसे पहले हमे याद आता है वो पल जब भारत ने 2011 में वानखेड़े के क्रिकेट स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी के शानदार छक्के के साथ 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था। तबसे आलम यह रहा है कि श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ अपना दबदबा बनाने में कभी कामयाब ही नहीं हो पायी है, हां भले ही भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टी-२० फाइनल जीत भारत को शिकस्त दी हो, पर जब बात एकदिवसए या टेस्ट प्रारूप की आती है तो भारत के साथ श्रीलंका का लगभग एक तरफ़ा सा मुकाबला खेला जाता है।

    दरअसल, मेहमान श्रीलंकाई टीम भारत में एक लंबे क्रिकेट दौरे के लिए कोलकत्ता में प्रस्थान कर चुकी है, जिसमें श्रीलंका को भारत के खिलाफ तीन वनडे, तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने है। आपको बता दें कुछ इसी प्रकार का दौरा कुछ महीने पहले भारतीय टीम का श्रीलंका में हुआ था, जिसमें भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 9-0 से एक शर्मनाक शिकस्त दी थी, भारत के शानदार खेल का आलम यह रहा कि श्रीलंका अपने घर में खेलने के बावजूद भी श्रीलंका एक भी मैच ना जीत सकी।

    दिनेश चांडीमल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम अपना पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में 16 नवंबर से खेलेगी। दौरे पर उसका पहला मैच 11 नवंबर को शुरू होगा, जिसमें वो बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारत दौरे के लिए आई श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम कुछ इस प्रकार है “दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, लाहिरू गामागे, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, दासुन शनाका, निरोशन डिकवाला, और रोशन सिल्वा”।