Sat. Nov 16th, 2024
    कहा- कश्मीरी छात्रों के डरने की जरुरत नहीं है

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले को लेकर किसी कश्मीरी छात्र को परेशान नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि,”देश के तमाम राज्यों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों को डरने की बिल्कुल जरुरत नहीं है। उन्हें कोई खतरा नहीं है।”

    यह बातें उन्होंने ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करने के दौरान कहीं। जहां मीडिया ने पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित किए जाने के खबरों पर सवाल किया था।

    ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर पुलमावा आंतकी हमले को सही ठहराने के आरोप में बहुत से कश्मीरी छात्रों को मारने व धमकाने की खबरें आ रही थी। वहीं देहरादून के दो कॉलेजों ने आगामी वर्षों से कश्मीरी छात्रों की भर्ती पर रोक भी लगा दिया है।

    ज्ञात हो कि जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद के खिलाफ देहरादून पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। दरअसल उन पर पुलवामा हमले के बाद ट्वीटर के जरिए डर और आराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।

    वहीं देहरादून में कश्मीरी छात्रों पर हमले की खबरों के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को “हिंसा भड़काने की कोशिश करने वाले किसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *