Thu. Dec 19th, 2024
    जिओ दन दना दन ऑफर

    रिलायंस जिओ के धमाकेदार दन दना दन ऑफर पर आपको रिचार्ज करने पर 99 रूपए की छूट मिल सकती है। इसके लिए आपको अमेज़न पे से यह रिचार्ज करना होगा। यह रिचार्ज करने पर आपको 399 रूपए का ऑफर सिर्फ 99 रूपए में मिल जाएगा।

    जाहिर है जिओ के दन दना दन ऑफर की वैलिडिटी आज यानी 9 नवंबर से खतम होना शुरू हो गयी है। ऐसे में ग्राहक फिर से रिचार्ज करने की योजना बना रहे हैं। सही समय में यह ऑफर निकाल कर जिओ अपने ग्राहकों को सौगात दे रहा है।

    आपको बता दें कि दन दना दन ऑफर जिओ का सबसे चर्चित ऑफर रहा है। इसमें ग्राहकों को 399 रूपए के रिचार्ज में 84 जीबी 4 जी देता और मुफ्त कालिंग मिलती थी।

    अमेज़न पे द्वारा जारी इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द यह रिचार्ज करना होगा। दरअसल 99 रूपए कैशबैक वाला ऑफर सिर्फ 14 नवंबर तक लागू है। इसमें पहला रिचार्ज करने पर ही 99 रूपए वापस मिलेंगे।

    आपको बता दें कि यह कैशबैक ऑफर सिर्फ दन दना दन ऑफर पर ही नहीं बल्कि 399 रूपए से ज्यादा के सभी रिचार्ज पर लागू है।

    अमेज़न पे हालाँकि इसमें कुछ ऑफर और भी दे रहा है। यदि आप पहले अमेज़न पे के जरिये रिचार्ज कर चुके हैं, तो किसी भी 100 रूपए से ज्यादा के रिचार्ज पर आपको 50 रूपए वापस मिल सकते हैं। ये पैसे आपको अमेज़न वॉलेट में मिलेंगे।

    आपको बता दें कि हाल ही में जिओ ने अपने डेटा प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने संकेत दिए हैं कि जनवरी 2018 में फिर से दाम बढ़ाये जा सकते हैं। ऐसे में अभी रिचार्ज करना फायदेमंद साबित होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।