इजराइल ने भारत को बिना किसी शर्त के खुद की रक्षा करने के लिए सहायता का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने विशेषकर आतंकवाद पर अपनी मदद का प्रस्ताव देते कहा कि इस सहयोग की को हद नहीं है। उन्होंने मांग की कि भारत को भी इजराइल की तरह आतंकी हमलो का जवाब देना चाहिए।
यरूशलम पोस्ट के मुताबिक आतंकवाद से पीड़ित भारत की मदद के बाबत पूछने पर नवनिर्वाचित इजराइली राजदूत ने कहा कि “खुद की रक्षा के लिए भारत को जिस चीज की जरुरत है, हम यहां अपने करीबी दोस्त की मदद के लिए तैयार है। भारत को विशेषकर आतंकवाद से निपटना है, क्योंकि यह सिर्फ भारत और इजराइल के लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए समस्या है।
उन्होंने कहा कि विश्व को आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए और एकजुट होकर इसका खात्मा करना चाहिए। अपनी जानकारी, तकनीक भारत के साझा कर हम उनकी मदद कर सकते हैं क्योंकि हम वाकई अपने बेहद महत्वपूर्ण मित्र की मदद करना चाहते हैं।
इजराइल की सेना में कर्नल पद से रिटायर्ड 52 वर्षीय मालका ने कहा कि “प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मुझसे कहा था कि भारत हमारा बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है, बेहद महत्वपूर्ण दोस्त है और वह संबंधों को व्यापक और गहरा करना चाहते हैं। राजदूत ने कहा कि “उनके देश के पाकिस्तान के साथ कोई राजनयिक सम्बन्ध नहीं हैं, इसलिए वह किसी भी गतिविधि पर इस्लामाबाद के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं कर सकते हैं।”
To my dear friend, Prime Minister of India @narendramodi, we stand with you, the security forces and the people of India following this heinous terrorist attack. We send our condolences to the families of the victims.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) February 15, 2019
पुलवामा आतंकी हमले पर इजराइल के राजदूत ने ट्वीट कर कहा था कि “इजराइल पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है और इस मुसीबत की घड़ी में हम अपने मित्र भारत के साथ खड़े हैं। हम सीआरपीएफ और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। भारत सरकार और भारत की जनता भयावह कश्मीर आतंकी हमले से जूझ रही है।”
भारत के अनुसार पुलवामा आतंकी हमले में ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई शामिल थी। पाकिस्तान में आज़ाद घूम रहे मसूद अज़हर की जैश ए मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।