शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को भाजपा के साथ गठबंधन के लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी के स्वभाव व व्यवहार में बदलाव आया है। तभी हम गठबंधन के लिए राजी हुए।
यह बात उन्होंने अपने निवास मातोश्री में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान कही।
राम मंदिराची जागा न्यासाला दिल्याचं मुख्यमंत्र्यांनी स्पष्ट केलं, या मुद्द्यावर एकत्र आलो ! .. नाणारचा प्रकल्प हलवल्याबद्दल मुख्यमंत्र्यांचे आभार ! pic.twitter.com/L5G83L5J2Y
— Uddhav Thackeray (@uddhavthackeray) February 18, 2019
सोमवार को सतारुढ़ बीजेपी ने ऐलान किया आगामी लोकसभा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां एकजुट होकर लड़ेंगी।
उन्होंने यह भी बताया “भाजपा सीएम पद अपने पार्टी को देना चाहती है लेकिन शिवसेना इसके लिए कतई तैयार नहीं है। वे सीएम की कुर्सी पर अपना दावा कर रहे हैं।”
भाजपा-शिवसेना का गठबंधन दो राष्ट्रवादी दलों का दशकों पुराना और मज़बूत गठबंधन है।
कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के विश्वास से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में 48 में से 45 सीटों पर NDA को जीत के साथ केंद्र में प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार बनना तय है। pic.twitter.com/X2GqtDfwIB— Amit Shah (@AmitShah) February 19, 2019
ठाकरे ने यह भी कहा कि हमने सीट को लेकर छिड़ी जंग जीत ली है, अब बस चुनावी जंग जीतनी बाकी है।
हालांकि सोमवार को जब गठबंधन की घोषणा की गई तब सीएम फडण्वीस ने कहा था “राज्य में मुख्य पदों के लिए दोनों ही पार्टियों को बराबर पद मिलेगा। शिवसेना की ओर से सीएम कुर्सी की मांग को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। इसपर बाद में विचार किया जाएगा।”