मनीला में इस वर्ष मीजल्स यानी खसरा से 130 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एक से चार वर्ष के बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक मनीला में 8400 लोग इन्फेक्शन के कारण बीमार हो गए थे। बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जनवरी से यह रोग 1000 प्रतिशत बढ़ा है।
स्वास्थ्य सचिव फ्रांसिस्को दूक्वे III ने सोमवार को कहा कि “बीते सप्ताह मनिला से शुरू होकर यह बढ़ता ही जा रहा है और अन्य क्षेत्रों में यह फ़ैल रहा है और इसे अब फैलने से रोकना होगा।” उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि “कोई अगर, कोई लेकिन या कोई शर्त नहीं, आपको बस अपने बच्चों को लेकर जाना होगा और वैक्सीन पर भरोसा करना होगा, यह आपके बच्चे की जान बचा सकती है।”
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि “इसे फैलने से रोकने के लिए यही एकमात्र विकल्प है।” स्वस्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस बीमारी से जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनकी प्रतिरोधक क्षमता पर्याप्त नहीं थी। केवल एक सप्ताह में करीबन 13000 लोगों को यह वैक्सीन दी गयी है।
मीजल्स खतरनाक फैलने वाला इंफेक्शन है, जो जुकाम, छींक, खांसी या व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। इस बीमारी में कान में इंफेक्शन, डायरिया, न्योमुनिया और दिमाग से बहाव होता है, जो मृत्यु का कारण भी बन सकता है।