नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को सरकार द्वारा एक दशक से जारी माओवादी विवाद को पूरी तरह शांत करने का दावा किया है। टुंडीखेल में 69 वें लोकतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए केपी शर्मा ओली ने कहा कि “विवाद पूरी तरह से खत्म किया जा चुका है, नेपाल ने मूल तरीका अपनाया है। अपनी समस्याओं का समाधान करने की प्रतिबद्धताओं के साथ नेपाल आगे बढ़ा है। यह कार्य नेपाल द्वारा अपनी समस्याओं के समाधान की काबिलियत को दर्शाता है। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेपाल की प्रतिष्ठा में भी इजाफा हुआ है।”
एक दशक से जारी चरमपंथ में करीबन 13000 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 1300 लोग अभी भी लापता है। इस दौरान मानव अधिकार उल्लंघन की कई रिपोर्ट्स और शिकायतें है। इन रिपोर्ट्स की जांच के लिए नेपाली सरकार ने एक समिति का गठन भी किया है।
हालंकि, रिपोर्ट्स में बेहद कम प्रगति देखने को मिली है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है। नेपाली सरकार ने चरमपंथी समूह के साथ साल 2006 में शान्ति समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए थे। जिसके बाद वह आधिकारिक राजनितिक दल बन गया था और पूरे देश में एक तय समयसीमा के लिए अपनी सरकार बनाते थे।