सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस से जवाब मांगा है। उन्होंने पूछा है कि, ‘राहुल गांधी को विपक्षी महागठबंधन की ओर से नेता का नाम बताएं।’ उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष केवल ‘मोदी हटाओ’ का नारा लेकर चल रहा है।
जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान शाह ने पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों का बलिदान व्यर्थ न जाने देने का आश्वासन जताया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ऐसा होने नहीं देगी।
जयपुर व सिकर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के शक्ति केंद्र सम्मेलन में शाह ने कहा कि, “आंतकवाद को लेकर हम जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाते हैं। साथ ही आगामी चुनाव भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है।”