छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि, “ममता बनर्जी पं. बंगाल का संचालन एक निजी कंपनी की तरह कर रही हैं। राज्य में डर और आतंक का माहौल बन गया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि ‘राज्य सरकार अपनी ताकत व अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रही है। वे राज्य में विषम स्थितियां पैदा कर रहे हैं।’ कटाक्ष करते हुए रमन सिंह ने कहा है, ‘ममता बनर्जी ने राजनीति संचालन की सीमा लांघ दी है। उनमें कोई नैतिकता नहीं बची है। पश्चिम बंगाल राज्य का संचालन केवल दो लोगों के द्वारा हो रहा है एक ममता बनर्जी और दूसरा अभिषेक बनर्जी।’
हाल में हुए सीबीआई बनाम ममता सरकार विवाद में उन्होंने कहा कि, पुलिस कमिश्नर के बचाव में सीएम का ऐसा धरना कभी नहीं हुआ। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब राज्य सरकार जांच करने पहुंची सीबीआई से भिड़ गया हो। बंगाल में लोकतंत्र के नाम पर ताकत का गलत प्रयोग किया जा रहा है।
सिंह ने कहा कि सीबीआई को शारदा घोटाले की जांच के आदेश यूपीए सरकार ने दिए थे। उनका दावा है कि उस दिन राजीव कुमार के घर जांच करने पहुंची सीबीआई के साथ जो हुआ उससे साफ पता लगता है कि बंगाल में सिंडिकेट राज चल रहा है और लोकतंत्र की आड़ में मनमानी हो रही है।
पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान हुए दंगे, हिंसा का भी सिंह ने जिक्र किया। कहा कि “बंगाल में मानवीय अधिकार छिन चुका है। राज्य मानव तस्करी, हथियारों के अवैध सप्लाई व फर्जी मुद्रा के उत्पादन में नंबर एक होता जा रहा है। साथ ही ममता सरकार घुसपैठियों को नागरिकता बांट रही है।”
पुलवामा आत्मघाती हमले को पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि क्रिकेटर से राजनेता बना नवजोत देश की भावनाएं नहीं समझ सकता है। उन्होंने कहा कि, “हमले के बाद सिद्धु की तरफ से आए बयान को जनता कभी नहीं भूलेगी, न माफ करेगी।” गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो जाने पर सिद्धु ने कहा था कि ‘कुछ लोगों की हरकतों के वजह से हम पूरे राष्ट्र को दोषी नहीं करार कर सकते हैं।’