‘मेक इन इंडिया’ के तहत तैयार ट्रेन वंदे-भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना किया था। लेकिन यह ट्रेन अपना पहला ट्रायल-रन पूरा नहीं कर पाई। रेवले अधिकारियों के मुताबिक सुबह 5:30 बजे ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद ट्रेन को चमरौल स्टेशन पर रोकना पड़ा।
दरअसल ट्रेन से एक मवेशी टकरा गया था, जिसके बाद टुंडला के आगे ट्रेन को रोकना पड़ा था। उसमें सवार यात्रियों को दूसरी ट्रेन से दिल्ली पहुंचाया गया। मरम्मत के बाद ट्रेन-18 दिल्ली आई। हालांकि रविवार से यह ट्रेन अपनेे कमर्शियल रन पर होगी। रेलवे एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन में आई तकनीकी खराबियों को ठीक कर दिया गया है।
ट्रायल रन के दौरान ही वंदे भारत एक्सप्रेस के खराब होने पर सोशल मीडिया में इसकी जमकर आलोचना हो रही है। जिसके जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “पुलवामा हमले के बाद भी ट्रेन के ट्रायल रन की तारीख इसलिए नहीं बदली गई क्योंकि इस ट्रेन को रवाना कर हम उन आंतकवादियों को करारा जवाब देना चाहते हैं जिन्होंने इस आत्मघाती हमले की साजिश रची थी।”
उन्होंने इस ट्रेन को सेना की शहीद जवानों को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता इसका जल्द ही जवाब देगी।