कई दिनों से धरने पर बैठे पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणास्वमी के प्रति दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सहानुभूति जताई है। उन्होंने कहा कि, राज निवास के बाहर सोने के लिए मंत्रीजी को मजबूर किया गया है। राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित योजनाओं पर गवर्नर किरण बेदी के नकारात्मक रवैऐ को बर्दास्त नहीं कर रहे है और आवाज उठा रहे हैं।
केजरीवाल ने टवीट् किया, जनता द्वारा चयनित मुख्यमंत्री नारायणास्वामी को तीन रातों से सड़क पर सोने के लिए बाध्य किया गया है। यह किस तरह का लोकतंत्र है?” उन्होंने सवाल किया है कि आखिर क्यों जनता द्वारा निर्वाचित सरकार को इन गवर्नरों के सामने हार माननी पड़ रही है? दिल्ली और पुद्दुचेरी दोनों ही प्रदेशों में जनमत की कोई अहमियत नहीं है।
ज्ञात हो कि सीएम नारायणास्वामी बीते 13 फरवरी से अपने मंत्रीगणों व विधायकों के साथ गवर्नर निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं।
वहीं डीएमके के विधायक कनिमोझी ने अपने टवीट् में लिखा, “गवर्नर किरण बेदी का यह व्यवहार जो वे जनता द्वारा चुने सरकार के साथ कर रही है, वह अति निंदनीय है। वे राज्य की शासन व्यवस्था को प्रभावित कर रही हैं।”
उन्होंने यह भी लिखा है कि साल 2016 में जब किरण बेदी कुमारास्वामी सरकार के यहां कार्यकारी गवर्नर थी तब उस सरकार ने भी किरण बेदी पर राज्य कार्यों में हस्तक्षेप करने, बाधा पैदा करने के आरोप लगाए थे।