Sat. Nov 23rd, 2024
    विराट

    भारत दौरे पर आई मेहमान न्यूज़ीलैण्ड टीम को अंतिम टी-20 मैच में 6 रन से हराते हुए भारत ने श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। खेर यह मैच तो भारत ने जीत लिया परन्तु इसका फायदा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान को मिला है और वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम नंबर 1 के स्थान पर थी, वहीं पाकिस्तान दूसरे नंबर पर था। लेकिन भारत द्वारा मेहमान टीम को शिकस्त मिलने के बाद कीवी टीम को 4 प्वाइंट का नुकसान हुआ, इससे पाकिस्तान फिर नंबर वन पर पहुंच गया है। टी-20 श्रृंखला के जीत के बाद भारत 119 अंक के साथ ICC अंक तालिका में 5वें स्थान पर जा पहुंचा है।

    दरअसल, भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच इस द्विपक्षीय श्रृंखला में तीन एक दिवसीय मैच और तीन टी-20 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए दोनों श्रृंखला को 2-1, 2-1 से अपने नाम किया। भारत कि इस शानदार और यादगार जीत के बाद सभी जगह से प्रतिकिया आनी शुरू हुई जिसमें लोगों ने मजाक करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जिसमें से एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने भारतीय टीम कि एक फोटो शेयर करते हुए विराट को थैंक्स कहा और लिखा कि “इंडियन प्लेयर्स अपने हाथ ऊपर करके पाकिस्तान के नंबर 1 बनने की जानकारी दे रहे हैं… हाहाहा थैंक्स विराट, इसी तरह लगे रहो”।

    आपको बता दें भारत ने इस जीत के साथ अपनी पहली टी-20 श्रृंखला का ख़िताब अपने नाम किया। न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ और विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है। इससे पहले भी भारत कीं भिड़ंत टी-20 में न्यूज़ीलैण्ड के साथ हुई है लेकिन यह कारनाम भारत पहले कभी नहीं कर पाया है। वैसे यह दौरा न्यूज़ीलैण्ड टीम के और भारतीय टीम के लिए बहुत अहम् रहा है, इस दौरे का ऐसा कोई भी मैच नहीं रहा है जो भरत ने आसानी हो से जीता हो। इसकी एक वजह शायद यह भी हो सकती है है कि न्यूज़ीलैण्ड टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को आईपीएल में खेल यह पर खेलने का अनुभव हो गया है।