ऋषभ पंत और केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। वही दिनेश कार्तिक को आगामी श्रृंखला के लिए टीम में नही चुना गया है, जो की भारत की 2019 विश्वकप से पहले आखिरी एकदिवसीय सीरीज है।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, ” हमने उनको इस तथ्य के साथ टीम में शामिल किया है क्योंकि वह एक बाए-हाथ के बल्लेबाज है औऱ यह फैसला टीम प्रबंधन के साथ मिलकर लिया गया है। हम पंत के लिए अच्छी बल्लेबाजी पोजिशन ढूंढ निकालने की कोशिश करेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में रखकर, टीम के लिए बाए-दाएं हाथ का संयोजन फायदा करेगा। हम विश्वकप के लिए टीम चुनने से पहले पंत को कुछ एकदिवसीय मैच में मौका देना चाहते है।”
रवींद्र जडेजा, खलील अहमद, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज- यह सभी खिलाड़ी जो हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम में शामिल थे, उन्हें आगामी श्रृंखला के लिए टीम में नहीं रखा गया है। इस बीच, भुवनेश्वर कुमार को पहले दो मैचो के लिए आराम दिया गया है।
आगे प्रसाद ने कहा, ” सिद्दार्थ कौल को अबतक जितने भी मौके मिले है उसमें उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंडिया-ए स्थर पर भी। खलील पिछली दो सीरीज से टीम का हिस्सा है और हमने उन्हें खेलते हुए देखा। तो अब हम सिद्दार्थ कौल को मौका देना चाहते है। हमने करीब 18 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है और हम उनके बीच में रोटेटे करेंगे।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले और दूसरे वनडे के लिए टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल।
कार्तिक को टीम से निकालने का फैसला अबतक किसी को समझ नही आया है जबकि अबतक वह टीम के लिए फिनिशर के रूप में अच्छी भूमिका निभाते आए है। 33 साल के इस खिलाड़ी ने अपने पिछले कुछ मैचो में इस प्रकार की पारिया खेली है- 38 (38), 25 (14), 12 (21) और 0 (1), जो भी कम से कम मौके उन्हे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिले है। 75 की औसत के साथ, उन्होने इस बीच भारत को दो सफल रन चेज में भी मदद की है।
पंत का भी अभी तक एकदिवसीय प्रारूप में कुछ खास प्रदर्शन नही रहा और 3 मैचो में उन्होने 41 बनाए है। हालांकि, उन्होने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी परिस्थितियों में शतक लगाए है।
शेष तीन वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (डब्ल्यूके), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल, ऋषभ पंत
मंयक मारकंडे ने टी-20 के लिए मेडन काल-अप अर्जित किया-
भुवनेश्वर और कुलदीप यादव को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है जबकि खलील अहमद, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किया गया है।
कार्तिक को भी खेल के छोटे प्रारूप के लिए टीम में रखा गया है, जबकि केएल राहुल और उमेश यादव को भी दोबारा टीम में चुना गया है। मयंक मारकंडे, पंजाब और मुंबई इंडियंस के रहस्मयी स्पिन गेंदबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार टीम में चुना गया है क्योंकि वह इंडिया-ए के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते आए है। जहां उन्होने मयसूर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 श्रृंखला के लिए भारत की टीम:
विराट (कप्तान), रोहित (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे।