भारत के बल्लेबाज हनुमा विहारी शुक्रवार को पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिन्होने ईरानी कप में लगातार तीन शतक जड़ दिए है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ऐसोसिएशन में खेले जा रहे ईरानी कप के चौथे दिन शतक पूरा कर विहारी अपने नाम यह रिकार्ड दर्ज करने में कामयाब रही।
लंच से ठीक पहले विहारी ने अक्षय वाडकर की गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाकर अपना शतक पूरा किया था, जिससे वह लगातर तीन शतक जड़ने में कामयाब रहे। शेष भारत की टीम से विहारी ने इससे पहले पहली इनिंग में 114 रन की पारी खेली थी जिसके कारण शेष भारत की टीम 330 रन बनानें में सक्षम हुई। दूसरी पारी में विहारी की नाबाद 180 रनो की पारी से शेष भारत की टीम 3 विकेट के नुकसान में 374 रन बनाने में कामयाब रही। जिसके बाद टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी, और विदर्भ के सामने 280 रनो का लक्ष्य रखा।
पिछेल साल भी विदर्भ के खिलाफ ईरानी कप में विहारी ने 183 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्होने इस साल खेले जा रहे मैच में अब दो शतक औऱ लगा दिये है। पिछले साल खेला गया ईरानी कप मैच ड्रॉ रहा था जहां विदर्भ की टीम ने 800 रन मारे थे और उसमे वसीम जाफर की 286 रन की पारी खेली थी।
2011 में शिखर धवन के बाद विहारी पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होने ईरानी कप मैच की दोनो इनिंग में शतक लगाए है। धवन ने यह रिकॉर्ड रणजी ट्रॉफी चैंपियंस राजस्थान के खिलाफ बनाया था।
Back to back tons for @Hanumavihari. Getting the run registers ringing and how! 👏👏👏 #IraniCup #ROIvVID pic.twitter.com/Q9pjezMlTd
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 15, 2019
विहारी ने पहली इनिगं मे मंयक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की थी। जहां शेष भारत की टीम के नियमित अंतराल में विकेट गिर रहे थे, वही हैदराबादी बल्लेबाज ने अपना शतक पूरा किया और विरोधी टीम के सामने एक प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। उन्होने अपनी उस इनिंग में 11 चौके और 2 छक्को की मदद से 211 गेंदो में 114 रन मारे थे।
दूसरी इनिंग की बात करे, विहारी विदर्भ के गेंदबाजो पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे थे, खासकर की उनके स्पिन गेंदबाजो पर जो स्पिन-मैत्रीपूर्ण पिच थी। उन्होने कप्तान रहाणे के साथ मिलकर 200 से अधिक रनो की साझेदारी की और शेष भारत की टीम को 150 रन की बढ़त दिलवाने में मदद की।