भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले के पास टिकेट होते हुए भी उन्होंने वेस्ट इंडीज नहीं जाने का फैसला किया है। कुंबले के अनुसार उन्हें 22 और 23 जून को लंदन में एक मीटिंग में शामिल होना है। भारतीय टीम 23 जून से शुरू होने वाली वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए रवाना हो चुकी है। वेस्ट इंडीज में भारत को 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
गौरतलब है की भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। सूत्रों की माने तो विराट कोहली अनिल कुंबले को कोच के पद से बदलना चाहते है। विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अनिल कुंबले के कोच के पद पर बने रहने पर एतराज जताया था।
कुंबले के अनुसार वे लंदन में मीटिंग खत्म करके वेस्ट इंडीज चले जाएंगे। बी.सी.सी.आई. के अनुसार अनिल कुंबले का कोच पद से सत्र वेस्ट इंडीज टूर के बाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में बी.सी.सी.आई. अगले टर्म के लिए कोच के पद के लिए सही नाम ढूंढ रही है। बहुत से नामों पर चर्चा हो रही है जैसे राहुल द्रविड़, वीरेंदर सेहवाग अदि। कुंबले जून 2016 में भारतीय टीम के कोच बने थे। फिलहाल कुंबले ने कोच बनने में कोई इच्छा नहीं जताई है।
ये तो बी.सी.सी.आई. के अगले फैसले पर ही निर्भर करता है की भारत का अगला कोच कौन होगा।