Fri. Jan 3rd, 2025
    जिओ-फोन-बुक

    रिलायंस के नए लांच हुए 4जी फ़ोन ने बाजार मे आने से पहले ही धूम मचा दी है। कंपनी ने 24 अगस्त को प्रीऑर्डर की शुरुआत की थी, जिसे 26 अगस्त आते आते बंद करना पड़ा। कंपनी ने फ़ोन की डिलीवरी 21 सितम्बर तक करने की बात कही है।

     

    रिलायंस के नए लांच हुए फ़ोन को लगभग 60 लाख लोगों ने प्री बुक किया और लगभग 1 करोड़ ने इस फ़ोन मे दिलचस्पी दिखाई थी। फ़ोन की बुकिंग फिलहाल बंद हो चुकी है, कंपनी ने बताया है की जो लोग फ़ोन की बुकिंग कर चुके है उनकी डिलीवरी नवरात्री तक शुरू होगी।

     

    रिलायंस ने जिओ फ़ोन की लॉन्चिंग जुलाई मे की थी, जिसमे फ़ोन के स्पेसिफिकेशन बताये थे। कंपनी के मुताबिक जिओ फ़ोन की कीमत 1500 रूपये है। जो 500 रूपये मे बुकिंग करते वक़्त और डिलीवरी के वक़्त 1000 रूपये देकर ये फ़ोन खरीदा जायगा। टैरिफ प्लान की बात की जाए तो 153 रूपये का बेस प्लान होगा, जिसमें 0.5 जीबी डेटा डेली और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगी। हालंकि कंपनी 3 साल बाद ये पैसा लौटा देगी।