Wed. Jan 22nd, 2025
    उत्तर प्रदेश

    लगभग 2.15 लाख परीक्षार्थियों ने बुधवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। इस आकड़े से परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या 5 लाख हो चुकी है।

    नकल करने वाले छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। यह संख्या मंगलवार को 16 से बढ़कर 128 हो गई। जहाँ मथुरा नकलकर्ताओं की सूची में पच्चीस मामलों के साथ पहले स्थान पर है वहीं उन्नीस मामलों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दोनों जिलों को नकल के मामले मे अत्यंत ही संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं अलीगढ को उन्नीस मामलों के साथ तीसरे स्थान पर रखा गया है।

    परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की सूची में 15796 छात्रों के साथ हरदोई पहले स्थान पर है। इसके बाद 15338 छात्रों के परीक्षा छोड़ने से आजमगढ को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं 6077 छात्रों के अनुपस्थित होने से हाथरस को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। इतनी अधिक संख्या में छात्रों के अनुपस्थित रहने से,यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने हरदोई के कई परीक्षा केंद्रों पर अचानक छापा मारा।

    अलीपुर गांव में दिनेश ने राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज पर छापा मारा।