नागपुर मे खेले जा रहे दूसरे वनडे में शतक लगाकर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में 40 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। इस सूची में तेंदुलकर 49 शतक लगाकर शीर्ष पर है।
कोहली ने इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन के 4 शतको की बराबरी कर ली है।
और यह विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल का दूसरा शतक भी है। एडिलेड में, कोहली ने 299 रनो के स्कोर का पीछा करते हुए 104 रन की पारी खेली थी। भारत ने वह वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से जीती थी।
कुल मिलकार, यह विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां शतक है। सचिन इस सूची में भी 9 शतको के साथ सबसे आगे है। कोहली और रोहित शर्मा 7 शतको के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है।
💯
Stand up and applaud. The Run Machine brings up his 40th ODI Century 👏👏
What a player #KingKohli 😍#INDvAUS pic.twitter.com/9s2ziwh6kR
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
Take a bow #KingKohli 👏👏#INDvAUS pic.twitter.com/x5vvfXhA1d
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
विराट कोहली का साल 2018 से ही एक शानदार फॉर्म चलता आ रहा है, जिसमें उन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 शतक लगाए है, जिसमें 5 टेस्ट मैच में और 6 वनडे में लगाए है।
साल 2019, में कोहली ने अबतक 6 वनडे खेले है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में पांच वनडे मैचो की सीरीज खेलने से पहले। न्यूजीलैंड में उन्होने तीन वनडे खेले थे, जिसके बाद उन्हें आखिरी के दो वनडे मैचो के लिए आराम दिया गया था। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचो की सीरीज से भी आराम पर थे।
FIFTY!
The Indian Skipper brings up a hard fought half-century. This is his 50th in ODIs
Scorecard – https://t.co/uMRPRyp6ys #INDvAUS pic.twitter.com/sOi5yUxNZ6
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
विराट कोहली, जिन्होने साल 2008 में डेब्यू किया था वह इस समय सीमित ओवर के खेल में सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी है।
कोहली, जो 2017 से सीमित ओवरो के खेल में टीम का नेतृत्व कर रहे है, उनका एक कप्तान के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड रहा है। 40 में से उनके 18 शतक भारत के लिए कप्तानी करते हुए आए है। और 40 में 24 शतक उनके चेज का पीछा करते हुए आए है।
इससे पहले दिन में उनकी आतिशी पारी के दौरान, विराट कोहली भारत की तरफ से 7वे ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होने एकदिवसीय क्रिकेट में 50 अर्धशतक लगा लिए है। इसे के साथ वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, युवराज सिंह और मोहम्मद अजहरुद्दीन की सूची में शामिल हो गए है।
पिछले 2 साल विराट कोहली के शानदार रहे है। उन्होने साल 2017 और 2018 में वनडे क्रिकेट में 6-6 शतक लगाए है, इससे पहले साल 2016 में उन्होने 10 वनडे में 3 शतक लगाए थे।