Sun. Jan 5th, 2025
    व्हॉट्सएप 31 दिंसबर 2017 से कुछ पुराने स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा।

    31 दिसंबर 2017 से व्हाट्सएप कई स्मार्टफोन से काम करना बंद कर देगा। हांलाकि यह सामाचार निश्चितरूप से काफी निराशाजनक और घबराहट पैदा करने वाली है। लेकिन चिंता मत कीजिए व्हाट्सप्प कुछ खास आॅपरेटिंग सिस्टम (ओएस) वाले स्मार्टफोन जैसे BlackBerry OS, BlackBerry 10 और Windows Phone 8.0 में ही काम करना बंद करेगा।

    आईए जाने वो पांच बड़ी बातें जिसके चलते 31 दिसंबर से कई स्मार्टफोन में व्हाट्सप्प काम करना बंद कर देगा..

    • व्हाट्सएप कुछ आउटडेटड आॅपरेटिंग सिस्टम में काम करना बंद करेगा। अब व्हाट्सअप अपना ध्यान आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर लगा रहा है, जो आजकल यूजर्स द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। व्हाट्सएप के शब्दों में- हमारे लिए यह एक कठिन निर्णय था, क्योंकि लोगों अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों से जुड़ने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल WhatsApp का ही करते हैं।
    • 31 दिसंबर 2017 से व्हाट्सएप स्मार्टफोन ब्लैकबेरी ओएस और ब्लेकबेरी 10 में काम करना बंद कर देगा। आप को बता दें कि ब्लैकबेरी ओएस 1999 से ही संचालित पुराना आॅपरेटिंग सिस्टम है। ब्लैकबेरी ओएस के बदले नया वर्जन ब्लेकबेरी 10 की लॉन्चिंग की गई लेकिन इस फोन में आईओएस और एंड्रॉइड सिस्टम रन नहीं करता है, ऐसे में इस फोन से भी व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।
    • कुछ स्मार्टफोन अभी भी विंडोज फोन 8.0 के जरिए रन कर रहे हैं, ऐसे फोन से व्हॉट्सएप काम करना बंद कर देगा। जिनके पास विंडोज 8.0 आॅपरेटिंग सिस्टम वाला फोन होगा निश्चित रूप से वह अपने फ्रेन्ड्स तथा परिजनों से व्हाट्सअप के जरिए संपर्क नहीं कर सकेगा।
    • यही नहीं 31 दिसंबर 2017 से व्हाट्सएप स्मार्टफोन नोकिया एस40 से काम करना बंद कर देगा। एस40 काफी पुराना प्लेटफॉर्म है। ऐसे में व्हाट्सएप नए यूजर्स को अपना फोन बदलने का समय दे रहा है। इस साल जून में व्हाट्सएप ने नोकिया S60 पर चलने वाले डिवाइसेस पर अपनी सर्विस बंद कर दी थी।
    • अंत में आपको बता दें कि व्हाट्सएप कुछ एंड्रॉइड फोन से भी काम करना बंद कर देगा। Gingerbread 2.3.7 वाले एंड्रॉइड फोन में 1 फरवरी 2020 के बाद व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। उम्मीद जताई जा रही है कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन 2020 तक कुछ नए वर्जन के साथ आगे बढ़ जाएगा। इसलिए दो साल तक काम करने के ​बाद Gingerbread एंड्रॉइड स्मार्टफोन को फेंक दें, क्योंकि इसमें व्हाट्सअप निश्चित रूप से काम नहीं करेगा।