Mon. Dec 23rd, 2024
    कन्फर्म ​तत्काल टिकट बुकिंग

    अगर आप भी रेलवे से यात्रा करने वालों में शामिल हैं, और तत्काल टिकट बुक कराने को लेकर थोड़े परेशान हैं, तो चिंता मत कीजिए। आईआरसीटीसी ने ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। अब यात्री को किसी एजेंट की आवश्यकता नहीं होगी, आप 30 मिनट पहले मात्र 30 सेकंड के अंदर कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं।

    मात्र आधा घंटा पहले बुक कराएं टिकट

    रेलवे विभाग इस समय यात्रियों की सुविधा के लिए हर रोज नए कदम उठा रहा है। इस कड़ी में अब यात्री ट्रेन रवाना होने से मात्र आधा घंटे पहले अपना आॅनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। आप को जानकारी के लिए बता दें किे पहले रेलवे स्टेशनों पर रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवानगी के थोड़ी देर पहले ही चस्पा कर दिया जाता था। लेकिन अब यही रिजर्वेशन चार्ट दो बार चस्पा किया जाएगा। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवानगी के चार घंटे पहले तैयार किया जाएगा, इसके बाद दूसरा चार्ट मात्र आधा घंटे पहले ही तैयार कर तैयार किया जाएगा।

    ट्रेन लेट होने पर किराया वापसी

    रेलवे के नए नियमानुसार ट्रेन के तीन घंट लेट होने पर जैसे ही आप अपना टिकट रद्द कराएंगे आपको ई-टिकट की आधी रकम आपके खाते में तुरंत भेज दी जाएगी। बाकी 50 फीसदी रकम यात्रा की जांच रिपोर्ट आने के बाद भेज दी जाएगी।

    सीटों का अधिकतम उपयोग

    दो बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार किए जाने से रेलवे की आय तो बढ़ेगी ही साथ में ट्रेन की अधिक से अधिक सीटों का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा सकेगा। रिजर्वेशन के दौरान टिकटों की हेराफेरी से भी मुक्ति मिलेगी।

    उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद के जनसंपर्क अधिकारी एस के गुप्ता के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से टिकट रिफंड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। ऐसे में इस गतिविधि से निजात पाने के लिए रेलवे ट्रेन रवानगी से ठीक आधा घंटे पहले टिकट बुकिंग सुविधा शुरू कर रही है।

    तत्काल टिकट बुक

    30 सेकंड में तत्काल कन्फर्म टिकट बुक कराने की प्रक्रिया

    •  सबसे पहले गूगल के आईआरसीटीसी मैजिक ऑटो फिल सर्च करें।
    •  इसके बाद एड टू डेस्कटॉप ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • एड टू डेस्कटॉप ऑप्शन पर क्लिक करते ही आईआरसीटीसी की ऑफिशियल साइट खुलकर सामने आएगी जिसमें अपनी यूजर आईडी पासवर्ड एंटर करें।
    • पासवर्ड एंटर करते ही एक आॅपशन दिखाई देगा जिसमें आपको पूरी बर्थ डिटेल भरनी होगी।
    •  बर्थ डिटेल में रिजर्वेशन क्लास, नाम, उम्र, जेंडर आदि की जानकारी देनी होगी।

    इसके बाद बोर्डिंग स्टेशन मोबाइल नंबर एंटर करें। उपरोक्त सभी जानकारियां सबमिट कर, जैसे ही आप डेबिट कार्ड पासवर्ड डालेंगे समझिए आपका तत्काल टिकट बुक हो गया। इस पूरी प्रकिया में मात्र 30 सेंकड का समय लगता है। इसके लिए स्पीडी इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करें।