अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे सप्ताहांत पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। पर, तीसरे सप्ताहांत में टॉयलेट: एक प्रेम कथा को 4 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर आमना सामना करना पड़ेगा। 25 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में 4 फिल्मे रिलीज़ हो रही है। अब, देखना यह है कि इन फिल्मों में वो कौनसी फिल्म होगी जो टॉयलेट की कमाई के आकड़ों को प्रभावित करेगी।
इनमें से पहली फिल्म है नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बाबूमोशाय बन्दूकबाज़। फिल्म अपने अंतरंग दृश्यों के कारण आये दिन सुर्ख़ियों का विषय बन ही जाती है। फिल्म में सिद्दीकी एक कॉन्ट्रैक्ट किलर के किरदार में नज़र आ रहे है। उनका यह किरदार देखकर दर्शकों को ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में उनका किरदार ज़रूर याद आ जायेगा। खून खराबे के साथ, सिद्दीकी इसमें देसी रोमांस भी करते हुई दिखाई दे रहे है। इस फिल्म में सिद्दीकी एक दूसरे कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ शर्त लगाते है। शर्त यह होती है कि जिसने पहले 2 में 3 लोगों को अपनी बंदूर से मार गिराया, वो सारे पैसे ले जायेगा और जो हार जायेगा, वो इस बिज़नेस से आउट हो जायेगा। इसी की इर्द गिर्द फिल्म की कहानी घूमती रहती है। फिल्म में सिद्दीकी की अलावा, दिव्या दत्त और बिदिता बेग भी महत्वपूर्ण भूमिकाये में नज़र आएगी । कुशन नंदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फिर उसी दिन आ रही है सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा गौरव की भूमिका निभाएंगे जो बहुत ही सरल ज़िन्दगी जीते है और वही जैकलीन फर्नांडीज़ उर्फ काव्या को अपनी ज़िन्दगी में कुछ रोमांचिक चाहिए। बाद में कहानी में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है कि सीधे साधे गौरव को खुदको और अपने सपनों को बचने करे लिए बंदूक उठानी पड़ती है।
इन दो फिल्मों के साथ ही आ रही है आदर जैन और अन्या सिंह की डेब्यू फिल्म ‘क़ैदी बैंड’। इस फिल्म को निर्देशित हबीब फैसल ने किया है। यह फिल्म की कहानी एक बच्चों के झुंड की तरफ इर्द गिर्द है, जो सलाखों में कैद रहकर एक म्यूजिक बैंड बनाते है। इस फिल्म की कहानी फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ से कुछ मिलती जुलती ही नज़र आ रही है। यह फिल्म एक गंभीर मुद्दे को थोड़े बहुत हास्य के साथ दर्शाती है।
इन तीन फिल्मों के अतिरिक्त, चौथी फिल्म ‘स्निफ’ भी 25 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म तारे ज़मीन पर, स्टेनली का डब्बा जैसी फिल्मे बना चुके अमोल गुप्ते द्वारा ही निर्देशित है। यह फिल्म अमूल की बाकी फिल्मों की तरह बच्चों पर केंद्रित है। इस फिल्म का मुख्य किरदार अपने सूँघने की क्षमता से बड़े बड़े अपराधों का समाधान करने में मदद करता है। इस फिल्म में खुशमीत गिल मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।
अब देखना यह है कि क्या ये चार फिल्में में से कोई टॉयलेट: एक प्रेम कथा का बॉक्स ऑफिस पर बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?