पाकिस्तान ने भारत के साथ डॉक का आदान-प्रदान शुरू करते हुए पत्र भेजने पर से पाबंदी हटा ली है। कश्मीर मुद्दे पर तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान ने तकरीबन सवा तीन महीने पहले डॉक को भारत भेजने पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तान ने पाकिस्तानी नागरिकों को पत्र भारत भेजने की इजाजत तो दी है लेकिन किसी तरह के पार्सल को भेजने पर रोक बरकरार रखी है। इस आशय का औपचारिक सर्कुलर पाकिस्तान पोस्ट द्वारा देश के सभी पोस्ट आफिस को भेज दिया गया है।
जनरल पोस्ट आफिस रावलपिंडी के प्रशासन ने ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को बताया कि पाकिस्तानी नागरिक पत्र, रजिस्ट्री, एक्सप्रेस लेटर भारत भेज सकेंगे लेकिन पार्सल व किसी अन्य सामान को भारत भेजने पर रोक बरकरार रहेगी। प्रशासन ने बताया कि सेवा बहाल होने के साथ ही पोस्टआफिसों को सैकड़ों पत्र भारत भेजने के लिए मिले।
पाकिस्तानी नागरिकों की लगातार यह मांग बनी हुई थी कि उन्हें अपने भारतीय रिश्तेदारों से संपर्क के लिए पत्र भेजने की अनुमति दी जाए।