Sun. Dec 22nd, 2024

    प्रधानमंत्री द्वार घोषित मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रैन की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी और जापान के राष्ट्रपति शिंजो आबे 14 सितम्बर को रखेंगे। वहीँ रेलमंत्री पियूष गोयल ने बताया है कि बुलेट ट्रैन का किराया सबके लिए वहां करने लायक होगा। रेलमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रैन को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2022 को शुरू करना है जो निर्धारित समय से एक साल पहले है।

    प्रतिस्पर्धात्मक होना जरुरी

    रेलमंत्री पियूष गोयल ने कहा है कि हमें निश्चित तौर पर इसे (किराये) को वहन करने लायक रखना होगा,अगर हवाई यात्रा के सफर के वें कम पैसे दे रहे है तो वें बुलेट ट्रैन से सफर क्यों करेंगे? इसीलिए हमें प्रतिस्पर्धात्मक रहना होगा।

    ट्रैन शुरू करने की समयसीमा 2023 बनी रहेगी

    रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और बुलेट परियोजना के प्रभारी ने कहा है कि ट्रैन शुरू करने की समय सीमा 2023 बनी रहेगी। लेकिन रेलवे का इसे जल्दी शुरू करने का विचार है।