हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वह साल 2020 में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं होंगी। अमेरिका की पूर्व राज्य सचिव, सांसद और प्रथम महिला ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी से खुद को अलग कर लिया है। डोनाल्ड ट्रम्प से साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में मात खाने वाली हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि “मैं उस पर कार्य करूंगी, खड़ी होउंगी और बोलूंगी, जिस पर मुझे यकीन हो।”
हिलेरी क्लिंटन नें न्यूज़12 को कहा कि “देश इमें जो घटनाएं अभी घटित हो रही है, वह मुझको काफी परेशान करती है। मैंने कई उम्मीदवारों से डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की दावेदारी के बाबत बातचीत की है। उनसे कहा है कि “कुछ भी हलके में न ले, जबकि हमारे पास डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन की असल समस्याओं और झूठे वादों की एक लम्बी फेरहिस्त मौजूद है।”
अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड ने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में खुद की दावेदारी पेश की थी।37 वर्षीय तुलसी गबार्ड डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से दूसरी महिला दावेदार है, इससे पहले सांसद एलिज़ाबेथ वारेन में राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी का ऐलान किया था।
साल 2020 की चुनावी जंग में कूदने की इच्छा पूर्व उपराष्ट्रपति जोए बिडेन ने भी दिखाई है। इसके आलावा डेमोक्रेट्स से सांसद एलिज़ाबेथ वारेन, किर्स्टेन गिल्लिब्रंड, एमी क्लोबुचार, टीम कैने और भारतीय अमेरिकी कमला हैरिस के शामिल होने की संभावनाएं हैं।