Tue. Nov 5th, 2024
    फाफ डु प्लेसिस

    साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता हैं। यह टूर्नामेंट 2020 में ऑस्ट्रलिया में 18 अक्टूबर से 15 नंवबर के बीच खेला जाएगा।

    इससे पहले साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज डिविलियर्स ने इसी साल मई में इंंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। डिविलियर्स के संन्यास के बाद टीम का संतुलन थोड़ा बिगड़ गया था और टीम अभी संभलनें के मोड़ पर ही थी। इतनें में साउथ अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस नें भी 2020 में संन्यास लेने घोषणा कर दी हैं।

    साउथ अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 3 वनडे की सीरीज में 2-1 से हराकर सीराज में अपना कब्जा कर लिया हैं। उनके बीच एक टी-20 अभी बाकी है जो कि शनिवार 17 नवंबर को खेला जाएगा।

    साउथ अफ्रीका  के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपना टेस्ट डेब्यू 2012 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान में किया था। उस टेस्ट मैच में वह एक दिन से ज्यादा तक खेले और वह टेस्ट मैच उन्होनें ड्रा पर रोका था। उन्होनें ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मैं बहुत पसंद करता हूं।

    डू प्लेसिस ने कहा कि घरेलू टी-20 लीग ज्यादा होने के कारण किसी और टूर्नामेंट में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम निकालना मुश्किल हो गया हैं। डू प्लेसिस ने कहा आईसीसी को इस पर ध्यान देना चाहिए, उन्होनें ने कहा मैनें ऐसा दूसरी टीमों के साथ भी होते देखा हैं। उनका कहना हैं कि अधिक टी-20 लीग्स के कारण बेस्ट टीम मैदान में नहीं होती और प्रशंसक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियो को ही देखने आते हैं। मैं खेल को आगे बढ़ते देखना चाहता हूं और अाने वाले टी-20 टूर्नामेंट के लिए तैयार हूं।

    34 साल के डू प्लेसिस ने साल 2014 और 2016 में अपने देश के लिए आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में कप्तानी की हैं। डू प्लेसिस ने अभी अपने इंटरनैशनल मैचों मे केवल सात साल ही बिताए हैं। इन सात सालो में उन्होनें 54 टेस्ट, 124 वनडे और 41 टी-20 मैच ही खेले हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *