Wed. Dec 25th, 2024

    ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ को दर्शकों के सामने लाए जाने में आठ महीने की देर हो चुकी है। यह फिल्म अब 20 नवंबर, 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म पहले 13 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली थी।

    वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एडम विंगार्ड द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2004 के ‘गॉडजिला’, साल 2017 के ‘कॉन्ग : स्कल आईलैंड’ और साल 2019 के ‘गॉडजिला : किंग ऑफ द मॉन्सटर्स’ के बाद इस श्रेणी की चौथी प्रविष्टि है।

    फिल्म में एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, मिली बॉबी ब्राउन, रेबेका हॉल और ब्रायन टायरी हेनरी जैसे कलाकार हैं।

    इस फिल्म का सामना उसी वक्त रिलीज होने वाली मार्वेल मूवी ‘इटर्नल्स’ से होगी। इस सुपरहीरो एडवेंचर में एंजेलिना जोली, रिचर्ड मैडेन और कुमैल ननजियानी जैसे और भी कई कलाकार हैं। यह फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ की रिलीज से दो हफ्ते पहले, यानी कि 6 नवंबर को थियेटर्स में दस्तक देने वाली है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *