भारत के पूर्व कप्तान महेंद्न सिंह धोनी जो कि इस वक्त अपनी खराब फार्म से जूझ रहें हैं,उनको लेकर उनके मेनेजर अरुण पांडे ने एक बहुत बड़ा बयान देते हुए कहा कि, धोनी के मन में 2019 वर्ल्ड कप खेलने की बात तब से है जब से उन्होनें टी-20 और वनडे की कप्तानी छोड़ी थी।
धोनी के मेनेजर अरुण पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, धोनी ने विराट कोहली को 2016 में टी-20 और वनडे मैचों की कप्तानी देने का सही समय समझा था। उनका कहना था कि, धोनी एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए टी-20 और वनडे मैच खेलना चाहते थे।
धोनी नें ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 2014-15 सीरीज के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी, उसके दो साल बाद 2016 में धोनी नें अपनी टी-20 और वनडे कप्तानी छोड़ने का भी एलान कर दिया था।
धोनी इस समय अपनी खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर चल रहें हैं, धोनी को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम में जगह नही मिली था और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में उनका नाम हैं। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 21 नवंबर से 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
धोनी की जगह इस वक्त ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए चुने गये हैं।
धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कई मुकाम हासिल करवाये हैं, जिसमें 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 विश्व कप और 2013 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियनस ट्रोफी भी शामिल हैं। धोनी ने अपनी आईपीएल टीम चैन्नई सपुर किंग्स को भी 3 बार आईपीएल खिताब जितवाया हैं।