Thu. Jan 23rd, 2025
    2014 की तरह ही अकाली दल के हिस्से 10 और भाजपा के पास 03 सीटें

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को इस बात की अधिकारिक घोषणा कर दी है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पुराने सहयोगी शिरोमणी अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत उनके बीच सीटों का बंटवारा भी तय हो गया है।

    साल 2014 के तरह ही इसबार भी पंजाब में भाजपा के हिस्से 03 और शिरोमणी अकाली दल के हिस्से 10 लोकसभा सीटें आई हैं। शाह ने गुरुवार को ट्वीट किया कि,”अकाली दल और बीजेपी साथ मिलकर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। दोनों के बीच सीटों की साझेदारी भी पहले की तरह ही रहेगी। भाजपा 03 और अकाली दल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।”

    उन्होंने इस बात की अधिकारिक घोषणा शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह बादल से बैठक करने के बाद की।

    बता दें कि इससे पहले भाजपा व शिवसेना के बीच भी नहाराष्ट्र लोकसभा सीटों को लेकर सबकुछ साफ हो गया है। दोनों पार्टी प्रमुखों ने साथ आकर इस गठबंधन की घोषणा की थी। बताया गया कि कुल 48 सीटों में से भाजपा 25 और शिवसेना 23 पर चुनाव लड़ने वाली है। उधर बिहार में भाजपा, जेडीयू व लोजपा के बीच क्रमश: 17-17 और 6 सीटों का बंटवारा हुआ है।

    राज्य में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं। 2014 में चुनाव में अकाली दल और आप ने 4-4, कांग्रेस ने 3 और भाजपा ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *