Wed. Nov 6th, 2024
    chirag paswan

    बिहार में एनडीए में मचा घमासान अभी शांत नहीं हुआ है। रालोसपा के एनडीए से निकल जाने के बाद अब लोजपा ने भी भाजपा को आँखे दिखाना शुरू कर दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि 2019 में किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए भाजपा को अपना एजेंडा विकास पर फोकस करना चाहिए।

    एक न्यूज 18 के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए चिराग ने कहा “अगर हम 2019 के चुनाव के लिए विकास के एजेंडे पर अड़े रहेंगे तो हम 2014 जैसी सफलता हासिल कर सकते हैं वरना हमें नुकसान के लिए तैयार रहना चाहिए।”

    इस कार्यक्रम में चिराग के साथ भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा, राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी, कांग्रेस के नेता जयवीर शेरगिल भी उपस्थित थे।

    राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की हार के बारे में उन्होंने कहा कि इस हार का मुख्य कारण युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की नाराजगी थी।

    बिहार में सीट साझा करने पर अपने ट्वीट पर बोलते हुए पासवान ने कहा, “हमने गठबंधन के भीतर मुद्दों को हल करने की कोशिश की है, यह केवल तभी होता है जब चीजें हाथ से निकलने लगती है। चीजें हाथ से न निकले इसलिए उससे पहले ही उचित कदम उठाना आवश्यक है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो मेरे ट्वीट को दवाब के रूप में देख रहे हैं। मैं उन्हें बता दूँ कि हम दवाब की राजनीति नहीं करते हैं।”

    गौरतलब है कि चिराग ने ट्वीट किया था कि एनडीए नाजुक मोड़ से गुजर रहा है जिसके बाद तरह तरह के कयास लागए जाने लगे थे।

    बिहार के जमुई सीट से सांसद चिराग ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर ये बताने की कोशिश की कि कई साथियों के निकल जाने के बाद एनडीए नाजुक मोड़ से गुजर रहा है और सीट शेयरिंग पर भी कोई सार्थक बातचीत नहीं हो पा रही है।

    चिराग के ट्वीट के बाद कुछ ही हफ्ते पहले एनडीए से बाहर निकले उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि सहयोगियों को भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है। चिराग के ट्वीट के बाद बिहार की सियासत में ये आशंकाएं उभरने लगी है कि लोजपा भी जल्द ही एनडीए से बाहर हो सकती है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *