Thu. Jan 23rd, 2025
    राजयवर्धन सिंह राठौर

    हाल ही में समाप्त हुए हॉकी विश्व लीग में भारत द्वारा कांस्य पदक अपने नाम करने पर भारत के केंद्रीय और खेल मंत्री राजयवर्धन सिंह राठौर ने बयान दिया है कि आने वाला नव-वर्ष अर्थात 2018 भारत के लिए खेलों का साल होने वाला है जिसमें भारत विश्व मानचित्र पर अपना इतिहास स्वर्णिम पदकों से लिखने वाला है। खेल मंत्री का कहना है कि खिलाड़ियों का खेल मंत्रालय द्वारा पूरा साथ दिया जाएगा और उनको हर प्रकार की सहायता मुहैया कराई जाएगी।

    दरअसल, रविवार को कलिंगा स्टेडियम में हॉकी विश्व लीग फाइनल्स में भारत और जर्मनी के खेल का हिस्सा बनने पहुंचे खेल मंत्री राजयवर्धन सिंह राठौर ने भारत के शानदार प्रदर्शन पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “भारत का प्रदर्शन हाकी में पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है और यहां भी टीम ने अपनी काबिलियत दर्शाई है, हॉकी की इस प्रतियोगिता में भारत की टीम सबसे युवा थी, परन्तु हमारे पास एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है, अगले साल होने वाली अहम प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिये यह अच्छा मंच रहा”।

    उन्होंने आगे सरकार द्वारा लाई जा रही योजनाओ का जिक्र करते हुए कहा कि “हमने खिलाड़ियों को केंद्र में रखा है जिसके अनुसार हर वर्ष एक हजार खिलाड़ियों को वार्षिक पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, हर वर्ष इसमें एक हजार नए खिलाड़ियों को नामांकित किया जाएगा और इसके लिये 250 करोड़ रूपये का बजट भी रखा गया है”।