बार्सिलोना ने ला लीगा और कोपा डेल रे जीतकर एक सफल 2018 साल का आनंद लिया और उन्होंने लीग को फिर एक बार शीर्ष स्थान पर रहकर खत्म किया।
लियोनेल मेस्सी के लिए यह साल भी बहुत बहतरीन रहा। साल 2018 के अंत तक मेस्सी के नाम अभी 47 गोल है जबकि 23 बार उन्होने गोल मारने में सहायता की है। मतलब यह है कि बार्सिलोना की टीम ने जो इस साल 147 गोल किये है उसमें आधे से थोड़े से कम उनके नाम है।
48 – Leo Messi has been involved in 47.6% of 147 @FCBarcelona goals scored in 2018 in all competitions (47 goals and 23 assists). Omnipresent. pic.twitter.com/EWwMwkkLsl
— OptaJose (@OptaJose) December 24, 2018
मेस्सी ने 2018 को ला लीगा के शीर्ष स्कोरर के रूप में भी पूरा किया, जिन्होनें इस सत्र में अब तक 15 गोल किए है, यह उनका एक शानदार प्रदर्शन रहा है जबकि वह इस साल हाथ की इंजरी से भी जूझे थे।
With 1⃣5⃣ goals, Messi ends the year as top scorer in #LaLigaSantander! 🔝 pic.twitter.com/rqOn4f5UTs
— LALIGA English (@LaLigaEN) December 23, 2018
वही मेस्सी इस साल ‘बैलोन डी ओर’ अवार्ड से चूंक गए जिन्हे अब तक पांच बार ‘बैलोन डी ओर’ अवॉर्ड मिला है। पिछले 10 सालो में बैलोन डी ओर अवार्ड मेस्सी और रोनाल्डो के अलावा किसी और फुटबॉलर को नही मिला था, लेकिन अपने बहतरीन खेले से सामने आए रियल मैड्रिड के मीडफील्डर खिलाड़ी लुका मॉड्रिक जो अपनी टीम क्रोएशिया टीम को पहली बार फीफा के फाइनल तक लेकर गए थे, उन्हे इस बार बैलोन डी ओर अवार्ड मिला है।
मेस्सी की जो अब एक कमी रह गई है जो कि वह अबतक अपनी टीम अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप नही जीता पाए है। लेकिन सफल खिलाड़ी होने के नाते यह सब मायने नही रखता उनका खेल उनको खुद ही महान बनाता है। मेस्सी अभी तक अपने पूरे करियर में सिर्फ बार्सिलोना के लिए खेलते नजर आए है। जिसमें उन्होने बार्सिलोना को अब तक 33 ट्रॉफी जितवायी है। जिसमें नौ ला लीगा खिताब, चार यूईएफए, छह कोपास डेल रेय शामिल है। वह ला लीगा में अबतक सबसे ज्यादा 398 गोल मारने वाले खिलाड़ी है। अपने देश और क्लब को मिलाकर उन्होने अबतक फुटबॉल के इतिहास में 660 गोल मारे है।