Mon. Jan 13th, 2025 12:19:58 AM
    महाशक्ति बाबा वांगा

    अमेरिका के 9/11 आतंकी हमलों, सुनामी और ब्रेग्जिट के बारे में सटिक भविष्यवाणी करने वाली बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वांगा ने साल 2018 के बारे में भी अहम भविष्यवाणी की थी। बाबा वंगा ने कहा था कि साल 2018 में चीन, अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की नई महाशक्ति बन जाएगा।

    साल 1996 में 85 वर्ष की आयु में पंचतत्व में विलीन होने वाली बाबा वांगा के बारे में मान जाता था कि उनके पास ऐसी अलौकिक शक्तियां विद्यमान थी कि वो भी भविष्यवाणी करती थी वो सही हो जाती थी। बाल्‍कन की नास्‍त्रेदमस के नाम से मशहूर बुल्‍गारिया की बाबा वांगा की भविष्यवाणी को माने तो अगले साल चीन, अमेरिका की जगह पर सुपरपावर बन जाएगा।

    चीन के बारे में कही बाबा वांगा की भविष्यवाणी काफी हद तक सफल हो सकती है। हाल ही में यह अनुमान लगाया गया था कि अगले साल 2018 में चीन का जीडीपी में योगदान अमेरिका के बराबर होगा।

    भविष्यवाणी

    दुनिया की अर्थव्यवस्था में अमेरिका का योगदान 16.7 प्रतिशत था। लेकिन फोर्ब्स के मुताबिक साल 2025 तक ये घटकर 14.9 प्रतिशत रह सकता है।

    वहीं चीन की बात करे तो साल 1970 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में उसक हिस्सेदारी 4.1 प्रतिशत थी जो साल 2015 में बढ़कर 15.6 प्रतिशत हो गई थी। गौरतलब है कि जब से डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बने है तब से ही उनकी विदेशी नीति की आलोचना की जाती है।

    अमेरिका के प्रभाव वाले क्षेत्रों में उसे चुनौती मिल रही है तो वहीं चीन लगातार अपना विस्तार कर रहा है। हाल के उदाहरण को देखा जाए तो महाशक्ति अमेरिका को यरूशलम मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में 128 देशों का विरोध झेलना पड़ा था। वहीं उत्तर कोरिया संकट पर अमेरिका पर मंडरा रहा है। जबकि चीन इन सब मामलों में पूरी तरह से सुरक्षित है।

    शुक्र ग्रह की भविष्यवाणी संदिग्ध

    दरअसल बाबा वांगा ने साल 2018 के बारे में एक और भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि शुक्र ग्रह पर नई किस्म की ऊर्जा की खोज होगी। लेकिन ऐसा कुछ होने की संभावना बेहद कम है।

    क्योंकि शुक्र ग्रह पर इस तरह का कोई मिशन भेजे जाने की कोई योजना नहीं है। इसलिए अगले साल शुक्र ग्रह पर नई ऊर्जा की खोज का कोई मतलब ही नहीं है।