Tue. Dec 24th, 2024

    विदेशी प्राइवेट इक्विटी कंपनियों ने वर्ष 2015 से सितंबर 2019 तक रियल्टी सेक्टर में 14 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिसमें से अधिकांश रियल एस्टेट सेक्टर में किया गया है। एनरॉक कैपिटल के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

    एनरॉक कैपिटल ने कहा कि कुल विदेशी निवेश का 8.8 अरब डॉलर यानी 63 फीसदी निवेश कामर्सियल रियल स्टेट में किया गया है। आवासीय रियल एस्टेट में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया गया है। वहीं खुदरा बाजार यानी रिटेल सेक्टर में 1.7 अरब डॉलर का निवेश आया।

    आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू निजी इक्विटी फंड्स ने रियल एस्टेट में वर्ष 2015 से 2.4 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिसमें से 1.7 अरब डॉलर यानी 71 फीसदी निवेश आवासीय सेक्टर के लिए किया गया।

    विदेशी प्राइवेट इक्विटी निवेशकों ने लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सेक्टर में एक अरब डॉलर का निवेश किया है। बाकी बची राशि मिश्रित विकास कार्यक्रमों में निवेश की गई है।

    पांच प्रमुख विदेशी निवेशकों में ब्लैकस्टोन, ब्रूकफील्ड, जीआईसी, एसेंड्स और जेंडर शामिल हैं। इन कंपनियों ने 14 अरब में से करीब 75 फीसदी निवेश किया है।

    घरेलू निवेशकों में मोतीलाल ओसवाल, एचडीएफसी वेंचर, कोटक रियल्टी, एएसके ग्रुप और आदित्य बिड़ला पीई शामिल हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *