Wed. Jan 22nd, 2025
    राहुल गाँधी मोदी

    2जी का केस बीजेपी के लिए किसी किस्मत की दरवाजे की तरह था। चुनाव कोई भी हो पार्टी इस दरवाजे को खोलती थी और आने वाले भविष्य पर राज करती थी। पिछले तमाम चुनावों में बीजेपी ने 2जी केस को अपना चुनावी मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को रेस से नॉक आउट किया है लेकिन अब हालात उलटे हो गए है।

    अब तक 2जी पर मीडिया और लोगों के सवालों से भागती आ रही कांग्रेस पार्टी कोर्ट से क्लीन चीट मिलने के बाद एकदम से एक्टिव हो गयी है। पार्टी अब मीडिया से भाग नहीं रही बल्कि खुद मीडिया में जा रही है और प्राइम टाइम में एक ही सवाल कर रही है कि कोर्ट से फैसला आने के बाद मोदी इस मामले में माफ़ी कब मांगेंगे।

    कांग्रेस का यह सवाल बीजेपी को परेशान कर रहा है। इस सवाल के जवाब में बीजेपी राजेनता अरुण जेटली पहले ही बयान दे चुके है। विपक्ष पर पलटवार करते हुए अरुण जेटली ने कहा था कि “कोर्ट के फैसले को विपक्ष किसी भी प्रकार का सर्टिफिकेट समझने की भूल ना करे” लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस कुछ सुनने को तैयार नहीं है।

    २जी केस पर कांग्रेस का विरोध
    2जी केस पर कांग्रेस का विरोध

    2जी पर फैसला अपने हित में आने के बाद से कांग्रेस ने बीजेपी का हर जगह रहना मुश्किल कर रखा है। सड़कों से लेकर संसद तक हर जगह इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है। कांग्रेस की एक ही मांग है कि इस मुद्दे पर मोदी देश से माफ़ी मांगे। इसी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद भवन की तरफ कूच करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की है।

    इस मामले में कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि ‘मोदी समेत पुरे बीजेपी पार्टी को अपने झूठ के लिए देश से माफ़ी मांगनी चाहिए क्यूंकि 2014 के समय जिस तरह से मोदी ने प्रधानमंत्री का नाम इस घोटाले में घसीटा था इससे उनकी छवि खराब हुई थी”